सौभाग्य रोजगार केंद्र में सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन ने सीजीएम आर पी सेलबम के नेतृत्व में शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर सीएसआर योजना के तहत सारंडा के सुदूरवर्ती गांव के ग्रामीणों, आदिवासी संस्थानों व प्लस टू उच्च-विद्यालय के बच्चों को अनेक प्रकार की सहायता प्रदान की। गांव की किसानों को सब्जी, बीज, खाद आदि का वितरण किया।