न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बाइक पार्क करने के विवाद में साकची बाजार के शालिनी मार्केट में सोमवार को एक दुकानदार रूप कुमार चौधरी के साथ मारपीट हुई है। बताते हैं कि रविवार को रूप कुमार चौधरी और झंकार शोरूम के मालिक के बीच ग्राहक द्वारा सड़क किनारे बाइक खड़ी कर देने के विवाद में बहस हुई थी। रूप कुमार चौधरी का कहना है कि मामला कल सॉर्ट आउट हो गया था। सोमवार को आज रूप कुमार चौधरी का एक दोस्त उससे मिलने आया था। तभी झंकार शोरूम के मालिक का बेटा सागर अपने छोटे भाई के साथ आया और रूपचंद से बहस करने लगा। उसके दोस्त ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो सागर और उसके छोटे भाई ने उसके दोस्त से भी धक्का-मुक्की की। बाद में रूपचंद्र को मारपीट कर घायल कर दिया। राड से पैर में मार दिया है। घुटने में चोट आई है। शरीर के अन्य स्थान पर चोट है। मारपीट करने के बाद दोनों हमलावर भाग खड़े हुए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। रूप कुमार चौधरी इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचा जहां इमरजेंसी में उसका इलाज किया गया है।
इसे भी पढ़ें – बोड़ाम थाना क्षेत्र के डिमना लेक नहाने गए साकची के व्यक्ति की डूबने से मौत, कतर से आया था छुट्टी पर
Pingback : साकची के शालिनी मार्केट में बाइक पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक दुकानदार के साथ मारपीट, एमजीएम