न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के वीणापानी नर्सिंग होम के पास चाय की दुकान चलाने वाले व्यक्ति राजेश कुमार ने खुदकुशी कर ली है। गुरुवार को उसने कीटनाशक पीकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई कि राजेश कुमार ने कीटनाशक पिया है। उसे फौरन एमजीएम अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि राजेश कुमार उलियान के टैंक रोड का रहने वाला था। वह शराब पीने का आदी था।
इसे भी पढ़ें- पुलिस ने खोए या चोरी के मोबाइल के लिए जारी की लास्ट मोबाइल हेल्प सर्विस (नंबर 9006123444) , बिष्टुपुर में दी जानकारी
इसको लेकर पत्नी से उसका बराबर झगड़ा होता रहता था। गुरुवार को लगभग 2:00 बजे राजेश कुमार कीटनाशक बाजार से खरीद कर लाया और चाय की दुकान पर ही पी लिया। कीटनाशक पीते ही उसकी हालत बिगड़ गई। टेंपो स्टैंड पर खड़े लोगों की नजर उस पर पड़ी तो उसे लेकर एमजीएम अस्पताल गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि राजेश कुमार ने 6 महीना पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी। राजेश कुमार का शव एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रख दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- बिष्टुपुर में थाना परिसर स्थित सभागार में एसएसपी प्रभात कुमार ने असली मालिकों को दिए खोए और चोरी गए 157 मोबाइल
Pingback : लू लगने से मौत होने पर सरकार देगी ₹4 लाख का मुआवजा, 24 अप्रैल को साकची बाजार में होगा माक ड्रिल - News Bee