जमशेदपुर : मानगो के आजाद नगर के रहने वाले इसरार अली खान हावड़ा से जमशेदपुर आ रहे थे। वह रविवार को गीतांजलि एक्सप्रेस के कोच नंबर एस 5 में चार नंबर सीट पर सफर कर रहे थे। वह टाटानगर रेलवे स्टेशन पर उतरे और अपने घर चले गए। घर पहुंचने पर उन्हें याद आया कि उनका बैग छूट गया है। इस पर उन्होंने रेलवे के ऐप रेल मदद पर शिकायत की। इसके बाद वह सोमवार को टाटानगर के आरपीफ पोस्ट पहुंचे और घटना की जानकारी दी। दूसरी तरफ रेल मदद पर शिकायत मिलने के बाद ही आरपीफ के अधिकारी सक्रिय हो गए थे और गीतांजलि एक्सप्रेस में उनके सीट के पास से वह बैग बरामद कर लिया गया था। सोमवार को जब इसरार अली खान आरपीएफ टाटानगर की आरपीफ पोस्ट पहुंचे तो उन्हें वह बैग वापस किया गया। अपना बैग वापस पा कर इसरार अली खान काफी खुश हुए और आरपीएफ के इस कार्य की सराहना की।
A Mango passenger's passport and a bag full of other valuables were left behind in Gitanjali Express, Jamshedpur : गीतांजलि एक्सप्रेस में छूट गया था मानगो के एक यात्री का पासपोर्ट व अन्य कीमती सामान से भरा बैग, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Newsbee news, RPF searched and returned them., आरपीएफ ने खोज कर किया वापस, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, मानगो समाचार