न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के बड़ा गोविंदपुर के रहने वाले नयन दास 7 जून से गायब हैं। उनको जमीन निकल गई आसमान कुछ पता नहीं चल रहा है। नयन दास की पत्नी बेबी दास ने मामले की शिकायत पर परसुडीह थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन अभी तक पुलिस नयन दास का पता नहीं लगा सकी है। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच में जुटी है। लेकिन बेबी दास बताती हैं कि आखिर कब तक जांच चलेगी। बेबीदास ने बुधवार को एसएसपी ऑफिस आ कर मामले की शिकायत की और एसएसपी से गुहार लगाई कि वह पुलिस को निर्देश दें कि वह नयन दास का पता लगाएं। बेबी दास ने बताया कि उनके पति मनीफीट में फर्नीचर दुकान में लोडिंग अनलोडिंग का काम करते हैं। वह 7 जून को सुबह 9:00 बजे काम के लिए साइकिल से घर से निकले थे। शाम को 5:00 बजे उनकी छुट्टी हो जाती है। लेकिन वह जब देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो अगले दिन परिवार के लोग उनका पता लगाने दुकान पर पहुंचे। लेकिन दुकानदार ने बताया कि नयन दास 7 जून को ₹500 एडवांस लेकर शाम को ही निकल गए थे। बेबीदास का कहना है कि पुलिस उन्हें इंसाफ दे। उनके पति को खोज कर निकाले।