परसुडीह थाना क्षेत्र के तुपुडांग गांव में बुधवार को एक लड़की भटक कर आ गई है। लड़की अपना नाम अनीता पात्रो और पिता का नाम मनीष पात्रो बता रही है। वह अपना घर झाड़ग्राम बता रही है। लड़की का कहना है कि उसके मामा चाकुलिया में रहते हैं। परसूडीह पुलिस ने चाकुलिया पुलिस से संपर्क किया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि अगर कोई इस लड़की को जानता है तो वह परसूडीह थाने में सूचना दे। ताकि लड़की को उसके परिजनों तक पहुंचाया जा सके।
"A girl wandering in Tupudang area of Parsudih police station area, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, police engaged in परसुडीह थाना क्षेत्र के तुपुडांग इलाके में भटक कर पहुंची एक लड़की, एमजीएम में भर्ती