न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के बालिगुमा के पास एक कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार छात्रा विशाखा कुमारी और उसके पिता निर्भय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। निर्भय सिंह कदमा के भाटिया बस्ती निर्भय पथ के रहने वाले हैं। घटना सोमवार दोपहर की है। निर्भय सिंह और उनकी बेटी विशाखा कुमारी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें हालत गंभीर होने पर टीएमएच रेफर कर दिया गया। बताते हैं कि विशाखा कुमारी का आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में इम्तिहान था। उनके पिता निर्भय सिंह बेटी को परीक्षा दिलाने जा रहे थे। तभी यह घटना घटी। दुर्घटना के बाद छात्रा विशाखा कुमारी परीक्षा भी नहीं दे सकी। उसकी परीक्षा भी छूट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक की गलती से यह हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें – रुपया नहीं देने पर बहन की शादी पार्टी से घर लौट रहे समीर के साथ हुआ था बदमाश का झगड़ा, इसी के चलते जुगसलाई में चलाई गई थी समीर पर गोली, जांच में जुटी पुलिस
A car collided with a bike near Baliguma of MGM police station area, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, News Bee news, the student going for the exam and her father injured, एमजीएम थाना क्षेत्र के बालिगुमा के पास एक कार ने बाइक को मारी टक्कर, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, परीक्षा देने जा रही छात्रा व उसका पिता घायल