जमशेदपुर : रांची में राजभवन में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कृषि और ग्रामीण विकास और समग्र आर्थिक विकास में उनका हिस्सा विषय पर लिखी गई एक पुस्तक का विमोचन किया गया। यह विमोचन राज्यपाल कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन ने किया। करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य और कार्यक्रम के संरक्षक डॉक्टर मोहम्मद रियाज ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पुस्तक का विमोचन करने का राज्यपाल से अनुरोध किया। डॉ मोहम्मद रियाज ने बताया कि यह पुस्तक करीम सिटी कॉलेज की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। पुस्तक विमोचन के इस कार्यक्रम में नाबार्ड के सीजीएम एसके जहांगीरदार, नाबार्ड के एएम लेफ्टिनेंट रोहित मिश्रा, कोल्हान विश्वविद्यालय के प्राक्टर डॉक्टर एमए खान, रांची विश्वविद्यालय के डीन एसएलएन दास, करीम सिटी कॉलेज के भूगोल के एचओडी डॉ आले अली, रांची विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर नितेश राज, व्यवसाय प्रबंधन विभाग रांची विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ एमएन जुबेरी आदि मौजूद थे। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि सम्मेलन की कार्रवाई से शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं, कृषकों, उद्योगपतियों, व्यापारियों और विभिन्न अन्य हितधारकों को लाभ मिलेगा। उन्होंने ऐसे भविष्य को आकार देने के लिए इन समूहों के बीच सहयोग की संभावना पर प्रकाश डाला। गौरतलब है कि इसी साल 4 और 5 जनवरी को करीम सिटी कॉलेज के वाणिज्य संख्या द्वारा नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के सहयोग से करीम सिटी कॉलेज में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसमें 4 जनवरी को पूर्व राज्यपाल रमेश बैस भी पहुंचे थे और उन्होंने सम्मेलन का उद्घाटन किया था।
इसे भी पढ़ें –साकची में करीम सिटी कॉलेज में कृषि एवं ग्रामीण विकास विषय पर हुई कांफ्रेंस, राज्यपाल रमेश बैस बोले बढ़ानी होगी किसानों की आमदनी
A book on 'Agriculture and Rural Development in Raj Bhavan and their role in overall economic development' was released in Ranchi, Governor of Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Kareem City college Jamshesdpur, many professors arrived from Jamshedpur, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, जमशेदपुर से पहुंचे कई प्रोफेसर, रांची में 'राजभवन में कृषि और ग्रामीण विकास और समग्र आर्थिक विकास में उनका हिस्सा' विषय पर आधारित पुस्तक का हुआ विमोचन
Pingback : डेंगू के प्रकोप के बीच मानगो में सफाई की लचर हालत पर कार्यपालक अधिकारी ने ठेकेदारों के साथ की बैठ