न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह गाड़ीवान पट्टी के रहने वाले सुमित कालिंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताते हैं कि वह पत्नी से ₹500 मांग रहा था। पत्नी ने कहा कि उसके पास सिर्फ ₹200 हैं। इसी को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ और इसके बाद सुमित कालिंदी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से पूछताछ की।
इसे भी पढ़ें –सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के देव नगर में नाली के विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, 4 लोग घायल