Jamshedpur (Jharkhand) : ( Jamshedpur Mango Export) पटमदा का आम अब अमेरिका (America ) के बाज़ार में बिकेगा। इसके लिए कोशिश शुरू कर दी गई है। आम का सैंपल कोलकाता भेजा गया है। यहां आम के गुणवत्ता की जांच होगी। जांच में उत्तम गुणवत्ता आने पर यहां के आम का निर्यात किया जाएगा। (Jamshedpur Mango Export)
जिला प्रशासन के प्रयासों से बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत ग्रामीण किसानों को आम की फसल का उचित मूल्य दिलाने की दिशा में बड़ी सफलता मिली है। उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशन में और डीडीसी अनिकेत सचान की पहल से पटमदा प्रखंड के दिघी पंचायत के तहत लोवाडीह गांव के किसान अशोक महतो को उनके आम के बगीचे की फसल की सीधी बिक्री का लाभ मिला है।
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Politechnic Exam : जमशेदपुर में 18 मई को होगी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा, 12 केंद्रों पर 7507 अभ्यर्थी होंगे शामिल
Jamshedpur Mango Export: पटमदा की आम की फसल की ऑनलाइन बिक्री
2 एकड़ में फैले आम के इस बगीचे की फसल को All Seasons Farm Fresh कंपनी ने खरीदा है। इसके एवज में कुल ₹18,400 की राशि किसान अशोक महतो के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की गई। इस अवसर पर डीडीसी और एडीसी भी उपस्थित रहे। बागान में उत्पादित आमों को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने की दिशा में भी पहल की गई है। गुणवत्ता की जांच के लिए इन आमों के सैंपल को कोलकाता भेजा गया है। मानकों पर खरा उतरने पर इस आम को एक्सपोर्ट करने की योजना है।
यह पहल मनरेगा के अंतर्गत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत ग्रामीण आत्मनिर्भरता और कृषि विकास को बढ़ावा देने का उदाहरण बन रही है। इससे न केवल किसानों को लाभ मिलेगा बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। जिला प्रशासन इस मॉडल को अन्य क्षेत्रों में भी लागू करने की योजना बना रहा है ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना से लाभान्वित हो सकें।