Jamshedpur : ( Ranchi JSCA Election) 18 मई को रांची के JSCA स्टेडियम में होनेवाले झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एसके बेहरा ने गुरुवार को जमशेदपुर में प्रचार किया और प्रेस के सामने अपना चुनावी एजेंडा प्रस्तुत किया। (Ranchi JSCA Election)
Ranchi JSCA Election : हर गांव से निकलेंगे क्रिकेटर
बेहरा ने साफ शब्दों में कहा कि झारखंड में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, कमी है तो एक मज़बूत सिस्टम की। उन्होंने एक ऐसा रोडमैप पेश किया, जो राज्य के क्रिकेट इकोसिस्टम को जमीनी स्तर से पुनर्जीवित करने का लक्ष्य रखता है। उन्होंने कहा, “मेरा उद्देश्य ऐसा सिस्टम तैयार करना है, जिससे हर गांव का खिलाड़ी खेल सके, सीख सके और अपनी चमक दिखा सके। यही झारखंड क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।”
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Shitla Mandir : साकची के शीतला मंदिर में 26 जून से होगा लक्ष्मी नारायण महायज्ञ, हुआ झंडा पूजन + VDO
एसके बेहरा ने इस चुनाव को पावर, नहीं बल्कि पोटेंशियल की लड़ाई बताया। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ कुर्सी के लिए नहीं, बल्कि राज्य के हजारों युवाओं के क्रिकेटिंग सपनों के लिए मैदान में हैं।

Ranchi JSCA Election: प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसके बेहरा
उन्होंने झारखंड के क्रिकेट इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने की बात की और कहा कि अगर वे अध्यक्ष चुने जाते हैं तो जमशेदपुर में अंतरराष्ट्रीय मैच कराए जाएंगे। इसके लिए आधुनिक स्तर की आधारभूत संरचना विकसित की जाएगी। साथ ही उन्होंने डिस्ट्रिक्ट लेवल पर खिलाड़ियों के लिए नियमित टूर्नामेंट आयोजित कराने का संकल्प जताया।
एसके बेहरा की योजना में झारखंड प्रीमियर लीग, वूमेन प्रीमियर लीग, IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट इवेंट्स को राज्य में आयोजित कर राज्य की अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा देने का विज़न शामिल है। 18 मई को होनेवाले चुनाव में एसके बेहरा का मुकाबला अजय नाथ शाहदेव से है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कांटे की टक्कर है।