Home > Crime > Jamshedpur Theft : लौहनगरी में चोरी की घटनाएं अंजाम दे रहे थे ओडिशा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बदमाश, दबोचे गए +VDO

Jamshedpur Theft : लौहनगरी में चोरी की घटनाएं अंजाम दे रहे थे ओडिशा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बदमाश, दबोचे गए +VDO

Jamshedpur : (Jamshedpur Theft)  लौह नगरी में ओडिशा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बदमाश चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। यह बदमाश गोविंदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा हॉस्पिटल के सामने गर्म पत्थर इलाके में बैठ कर कहीं चोरी की घटना को अंजाम देने की रणनीति तैयार कर रहे थे। तभी पुलिस को इसकी भनक लग गई। एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर गोविंदपुर थाना पुलिस के साथ ही कई थानों की पुलिस ने छापामारी कर अंतर राज्यीय गिरोह के छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। (Jamshedpur Theft)

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur DC : फेसबुक पर बनाई DC की फर्जी आईडी, FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश

Jamshedpur Theft : मानगो का स्वर्णकार भी गिरफ्तार

Jamshedpur Theft: चोरों के पास से बरामद कट्टा

Jamshedpur Theft: चोरों के पास से बरामद कट्टा

इनके निशान देही पर मानगो के गुरुद्वारा रोड के रहने वाले स्वर्णकार अजय कुमार बर्मन के पास से पुलिस ने चोरी का 99 ग्राम सोना बरामद किया है। पूछताछ में इन बदमाशों ने बताया कि उन्होंने परसुडीह थाना क्षेत्र के दयाल सिटी में चार फ्लैट और गोविंदपुर थाना क्षेत्र के राक गार्डन में 10 फ्लैट में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने स्वर्णकार अजय कुमार बर्मन को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस तरह इस पूरे मामले में सात बदमाश जेल भेजे गए हैं।

ये बदमाश हुए गिरफ्तार

Jamshedpur Theft: चोरों के पास से बरामद औजार

Jamshedpur Theft: चोरों के पास से बरामद औजार

जिनमें 6 बदमाश दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं। जो बदमाश पकड़े गए हैं उनमें ओडिशा के पुरी जिला के बसेलीसाही थाना क्षेत्र के लोकनाथ बस्ती निवासी तारा सिंह चौहान, इसी गांव का रहने वाला राहुल चौहान, मध्य प्रदेश के मुडवारा कटनी के साकची थाना क्षेत्र के शहडोल का रहने वाला अजय चौहान, शहडोल का ही निवासी आशीष चौहान, कटनी के बरवारा थाना क्षेत्र के बेलात्कला गांव का रहने वाला बाबू गोंदिया और महाराष्ट्र के औरंगाबाद के छावनी थाना क्षेत्र का रहने वाला संदीप सोलंकी भी गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने बुधवार को इन सभी को जेल भेज दिया है।

कड़ाई से पूछने पर उगला सच

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि इन बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने सोना मानगो के गुरुद्वारा रोड के अजय कुमार बर्मन के पास बेचा था। पुलिस ने अजय कुमार बर्मन को पकड़ा और उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सारा सच उगल दिया। चोरी का सोना भी बरामद करा दिया। पुलिस ने चोरों के पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस, एक रिंच, एक पेचकस, एक टॉर्च भी बरामद की है। पुलिस रॉक गार्डन और दयाल सिटी में हुई घटनाओं के खुलासे के लिए लगी हुई थी। अब जाकर उसे सफलता हासिल हुई है।

You may also like
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Combing Operation: कार की तलाशी लेती पुलिस
Jamshedpur Combing Operation : पुलिस ने लौहनगरी में कांबिंग आपरेशन चला रात भर में 41 बदमाश दबोचे
Ranchi Wine Smuggling : रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया शराब तस्कर
Ranchi Wine Smuggling: रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार
Satnala Dam : डोबो के सतनाला डैम में नहाने के दौरान गोलपहाड़ी और गोलमुरी के दो युवकों की डूबने से मौत

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!