Home > Crime > SSP Crime Meeting : जमशेदपुर में वरीय पुलिस अधीक्षक ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, 5 थाना प्रभारियों को बैड एंट्री

SSP Crime Meeting : जमशेदपुर में वरीय पुलिस अधीक्षक ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, 5 थाना प्रभारियों को बैड एंट्री

जमशेदपुर: (SSP Crime Meeting) वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कर प्रणाली दुरुस्त नहीं होने पर एसपी ने सोनारी, परसुडीह समेत 5 थाना प्रभारियों को निंदन की सजा देते हुए चेतावनी जारी की है। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), पुलिस अधीक्षक (नगर), सभी पुलिस उपाधीक्षक, अंचल निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी शामिल हुए।

 

इसे भी पढ़ें – Clash IN Burmamains : कैरेज कॉलोनी मुस्लिम बस्ती में आपसी रंजिश में चली गोली में घायल 6 लोग हिरासत में, पिस्टल बरामद


SSP Crime Meeting के दौरान कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी


1. मामलों के निष्पादन की समीक्षा : जनवरी 2025 के दौरान रिपोर्ट किए गए मामलों की तुलना में निष्पादित मामलों की समीक्षा की गई। जिन थाना प्रभारियों का निष्पादन संतोषजनक नहीं पाया गया, उन्हें निंदात्मक चेतावनी दी गई। इनमें सोनारी, परसुडीह, बहरागोड़ा, गुड़ाबांधा और गोबिंदपुर थाना शामिल हैं।

2. पीड़ित मुआवजा योजना सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि रेप, पॉक्सो और हत्या के सत्यापित मामलों में विक्टिम कंपनसेशन एक्ट के तहत प्रस्ताव पुलिस उपाधीक्षक के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करें।

3. ई-साक्ष्य अपलोडिंग सात वर्ष या उससे अधिक की सजा वाले अपराधों, विशेष रूप से रेप और पॉक्सो मामलों में, 24 घंटे के भीतर E-Sakshya ऐप में साक्ष्य अपलोड करने के निर्देश दिए गए।

4. ड्रग्स के खिलाफ विशेष अभियान थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में ड्रग्स पैडलर के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर कार्रवाई करें।

5. रेप/पॉक्सो मामलों का त्वरित निपटारा इन गंभीर मामलों में 60 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल करने और IIF फॉर्म सबमिट करने का निर्देश दिया गया।

6. एनडीपीएस मामलों में कड़ी कार्रवाई NDPS मामलों के अभियुक्तों के खिलाफ PIT NDPS या निगरानी प्रस्ताव खोलने के लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।

7. सुबह की बैठक अनिवार्य सभी थाना प्रभारी रोजाना सुबह अपने अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे कार्यों की समीक्षा करेंगे और जिम्मेदारियां तय करेंगे।

8. सड़क दुर्घटना मामलों की त्वरित रिपोर्टिंग सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े मामलों को iRad ऐप पर तुरंत अपलोड करने के निर्देश दिए गए।

9. आपातकालीन सेवाओं पर तत्काल प्रतिक्रिया Emergency Response Support System (ERSS-112) के तहत प्राप्त शिकायतों पर 15 मिनट के भीतर प्रतिक्रिया देने का निर्देश दिया गया।

10. होली व नववर्ष पर विशेष सतर्कता होली और हिंदू नववर्ष के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। पिछले 10 वर्षों में संदिग्ध गतिविधियों या सांप्रदायिक हिंसा में संलिप्त व्यक्तियों का सत्यापन कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया।


सम्मानित किए गए पुलिसकर्मी


बैठक के अंत में, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता और सक्रियता से कार्य करें।

You may also like
Jamshedpur Jyoti Murder Case: जानकारी देते ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग
Jamshedpur Jyoti Murder Case : पत्नी पर करता था शक, इसलिए मार डाला
Jamshedpur Bolero Theft : एनएच 33 स्थित महिंद्रा शोरूम से कैसे उड़ा ले गए बोलेरो, चोरी की कहानी सुन दंग रह गई पुलिस+VDO
Jamshedpur Drowning News : बाबूडीह बस्ती के दो किशोर नहाने के दौरान स्वर्णरेखा नदी में डूबे, तलाश जारी
Jamshedpur Elephant Attack : धनचटानी गांव में हाथी का हमला, घर तहस-नहस

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!