Home > Jamshedpur > Gurabanda News : गुड़ाबांदा में ढाई एकड़ कृषि योग्य भूमि रखने वाले किसानों को दिया जाएगा सोलर पंप सेट

Gurabanda News : गुड़ाबांदा में ढाई एकड़ कृषि योग्य भूमि रखने वाले किसानों को दिया जाएगा सोलर पंप सेट

Gurabanda: (Gurabanda News) गुड़ाबांदा में किसानों को सोलर पंप सेट दिया जाएगा। उन किसानों को सोलर पंप सेट मिलेगा, जिनके पास ढाई एकड़ कृषि योग्य जमीन है। सिंचाई के लिए जमीन पर पानी का स्रोत भी होना चाहिए। पानी के स्रोत का जियो टैग भी देना होगा। ताकि पता चल सके कि वहां पानी का स्रोत है। गुड़ाबांदा प्रखंड सभागार में इसे लेकर एक कार्यशाला की गई। भाजपा नेता गौर चंद्र पात्र भी इस कार्यशाला में शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें – Brown Sugar Smuggling : जुगसलाई पुलिस ने क्षेत्र में ब्राउन शुगर बेचने वाले गिरोह के सरगना समेत 13 को किया गिरफ्तार + VDO

Gurabanda News : 5 किलो वाट का सोलर पंप लेने के लिए जमा करना होगा 10 हजार रुपए

Gurabanda News: कार्यशाला में बताया गया कि 2 किलो वाट का सोलर पंप सेट लेने के लिए ₹5000, 3 किलो वाट का सोलर पंप सेट लेने के लिए ₹7000 और 5 किलो वाट का सोलर पंप सेट लेने के लिए₹10000 प्रज्ञा केंद्र में ऑनलाइन जमा करना होगा। मीटिंग में किसानों ने ऊर्जा संबंधी सवाल भी पूछे। सवाल पूछने वालों को जवाब दिया गया और कुछ उपहार भी वीडियो ने दिए। गुड़ाबांदा प्रखंड सभागार में भारत सरकार और झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में झारखंड नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी के द्वारा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें बीडीओ डांगुर कुड़ाह के अलावा प्रशिक्षक जितेंद्र चौहान, प्रखंड कृषि अधिकारी कृष्ण सिंह कुंटिया, जनसेवक दीपक बेरा, किसान गौरचंद पात्र, सुमंत श्यामल, देवाशीष करण, आशीष घोष, प्रबीर कुमार पात्रो, अर्जुन मंडल, विश्वजीत महतो आदि मौजूद रहे।

बीडीओ से मिले भाजपा के जिला मंत्री गौर चंद्र पात्रGurabanda News बीडीओ डांगुर कोड़ाह से मिले ‌ु

भाजपा के जिला मंत्री गौरचंद पत्र ने बीडीओ से शिष्टाचार मुलाकात की। बीडीओ डांगुर कोड़ाह से बताया कि भालकी पंचायत की ग्रामीण जलापूर्ति योजना में पानी की आपूर्ति बंद है। गालूडीह सिंचाई परियोजना का काम करने के दौरान ग्रामीण जलापूर्ति योजना का पाइप कई जगह टूट गया है। इस समस्या को हल कराया जाए। बीडीओ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या को हल कराया जाएगा इस मौके पर किसान मोर्चा के जला मंत्री सुमंत श्यामल, पिछड़ा मोर्चा मंडल के अध्यक्ष देवाशीष करण, उपाध्यक्ष आशीष कुमार घोष, अर्जुन मंडल आदि मौजूद रहे।

You may also like
Jamshedpur Drowning News : बाबूडीह बस्ती के दो किशोर नहाने के दौरान स्वर्णरेखा नदी में डूबे, तलाश जारी
Jamshedpur Elephant Attack : धनचटानी गांव में हाथी का हमला, घर तहस-नहस
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Good Friday : बिष्टुपुर व गोलमुरी चर्च में हुई प्रार्थना +VDO

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!