Jamshedpur : टाटानगर में रेल सिविल डिफेंस (Rail Civil Defence) ने बुधवार को ट्रेनिंग लोको पायलटों को प्रशिक्षण दिया। शाम 5:00 बजे रेल सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि यहां रेलवे के चक्रधरपुर, आद्रा, रांची और खड़गपुर डिवीजन के लोगों ट्रेनिंग लोको पायलटों को प्रशिक्षण दिया गया। फायर फाइटिंग सर्विस के साथ आपदा कार्य प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया है।
इसे भी पढ़ें – Birsa Nagar Crime : बिरसानगर शांति समिति के सदस्य को ओवरटेक कर तान दी थी पिस्टल, कार का टायर भी खोल ले गए, एसएसपी से शिकायत
Rail Civil Defence : नए इंजन में की गई है पाइप वायरिंग

Rail Civil Defence के जवान लोको पायलटों को ट्रेनिंग देते हुए
इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया की नई डब्ल्यूएजी 9 इंजन में ड्राई केमिकल पाउडर संयंत्र के साथ कार्बन डाइऑक्साइड फायर संयंत्र लगाते हुए पाइप वायरिंग चारों तरफ की गई है। ताकि आग लगने पर इसका प्रयोग कर इंजन के कीमती सामान को सुरक्षित रखा जा सके। इंजन में दिए गए फायर संयंत्र के प्रयोग की विधि सभी ट्रेनिंग लोको पायलटों को बताई गई। डेमोंस्ट्रेटर अनिल कुमार सिंह ने घरेलू गैस उपयोग के दौरान आग लगने पर इसे बुझाने की विधि बताई। अनामिका मंडल ने चोट लगने पर प्राथमिक उपचार करने की विधि बताई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में (Rail Civil Defence) रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार के अलावा इलेक्ट्रिक लोको पायलट प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक संतोष भगत और एस रजक समेत लगभग 200 ट्रेनी लोको पायलट मौजूद रहे।