Jamshedpur : ( Birsa Nagar Crime) बिरसानगर थाना क्षेत्र के बिरसानगर जोन नंबर पांच के रहने वाले गुलजार सिंह ने बुधवार को एसएसपी ऑफिस में शिकायत कर कहा है कि कुछ लोग उनके जान के पीछे पड़े हुए हैं। शिकायत में कहा गया है कि पिछले साल 19 दिसंबर को वह अपने घर लौट रहे थे तो रात लगभग 11:00 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार से कुछ युवकों ने उन्हें ओवरटेक किया और फिर पिस्तौल तान दी। गुलजार सिंह का कहना है कि उनके साथ पिछले साल दिसंबर में घटनाएं घटी थीं। अब तक पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए थी।
इसे भी पढ़ें – Jugsalai Man Arrested : जुगसलाई में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था बदमाश, पुलिस ने धर दबोचा
Birsa Nagar Crime : कार का चक्का खोल ले गए बदमाश
गुलजार सिंह ने कहा कि वह किसी तरह बचकर वापस आ गए। उन्होंने शिकायत में कहा है कि इसके बाद 25 दिसंबर को उसके कार का चक्का खोल ले गए और 20 दिसंबर को उनके कार का शीशा तोड़ दिया गया। गुलजार सिंह ने एसएसपी से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कई सीसीटीवी फुटेज भी एसएसपी को दिए हैं। गुलजार सिंह ने कहा कि उन्होंने इसके पहले बिरसानगर थाना प्रभारी से मामले की शिकायत की थी। लेकिन,बिरसानगर पुलिस ने इस मामले में कुछ नहीं किया। उनका कहना है कि जब शांति समिति सदस्य के साथ ऐसा हो रहा है तो आम आदमी के साथ क्या होगा। गुलजार सिंह ने बताया कि उनके साथ जो घटनाएं हुई हैं उनका सीसीटीवी फुटेज भी है। उन्होंने बताया कि इन्हीं बदमाशों ने उनके मुहल्ले में एक बकरी चोरी की घटना को भी अंजाम दिया है। चोर वही लोग थे और कार से आए थे। उनका कहना है कि पता नहीं पुलिस क्यों उनके मामले में जांच कर कार्रवाई नहीं कर रही है। (Birsa Nagar Crime)