Home > Crime > Jemko Accident : सीमेंट लदे ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, सीमेंट प्लांट कर्मी व उसकी बेटी की दर्दनाक मौत

Jemko Accident : सीमेंट लदे ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, सीमेंट प्लांट कर्मी व उसकी बेटी की दर्दनाक मौत

Jamshedpur: (Jemko Accident) टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को में मंगलवार को देर रात सीमेंट लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी को टक्कर मारने के बाद ट्रक स्कूटी सवार सीमेंट फैक्ट्री कर्मचारी कृष्णा शर्मा और उसकी बेटी अंजली शर्मा को रौंदती हुई चली गई। इस सड़क हादसे में कृष्णा शर्मा और अंजलि शर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कृष्णा शर्मा का बेटा विक्की कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसके पैर में गंभीर चोट आई है। विक्की कुमार को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसका इमरजेंसी में इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें – Telco Crime : टेल्को के थीम पार्क में पुलिस ने एक युवक के पास से बरामद किया देसी पिस्तौल व गांजा + वीडियो

Jemko Accident : रांची परीक्षा देने जाना था अंजलि को

Jemko Accident में घायल विक्की

Jemko Accident में घायल विक्की

विक्की कुमार ने बताया कि उसकी बहन अंजली शर्मा को रांची में परीक्षा देने जाना था। वह स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की एमटीएस परीक्षा देने जाने वाली थी। इसीलिए रात में वह लोग रेलवे स्टेशन गए थे। वहां से उन्हें रांची के लिए ट्रेन पकड़नी थी। लेकिन ट्रेन छूट गई। इसके बाद तीनों लोग एक ही स्कूटी से घर वापस लौट रहे थे। तभी जेम्को के पास यह हादसा ( Jemko Accident) हुआ।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी अंजलि

Jemko Accident : 12 चक्का ट्रक की टक्कर के बाद स्कूटी की हालत

Jemko Accident : 12 चक्का ट्रक की टक्कर के बाद स्कूटी की हालत

बताया जा रहा है कि कृष्णा कुमार जो जोजोबेड़ा के न्यूवोको सीमेंट फैक्ट्री में ठेका कर्मी थे। उनकी बेटी अंजलि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। विक्की कुमार कक्षा 9 का छात्र है। इस हादसे से परिवार गहरे सदमे में है। कृष्णा शर्मा ही परिवार में अकेले कमाने वाले थे। घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। कई जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं। सीसीटीवी फुटेज में घटना को अंजाम देने वाला तेज रफ्तार 14 चक्का ट्रक दिखाई दिया है। इस ट्रक पर सीमेंट लदा हुआ है। पुलिस ट्रक की तलाश में जुट गई है।

You may also like
Jamshedpur Theft : लौहनगरी में चोरी की घटनाएं अंजाम दे रहे थे ओडिशा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बदमाश, दबोचे गए +VDO
Satnala Dam : डोबो के सतनाला डैम में नहाने के दौरान गोलपहाड़ी और गोलमुरी के दो युवकों की डूबने से मौत
Sidgora Murder: घर से शराब पीने की बात कह कर निकले युवक का नदी से शव बरामद, हत्या की आशंका
NH 33 Accident : नेशनल हाईवे 33 पर बड़ाबांकी के पास तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!