Home > Jamshedpur > Lawyers Picnic : लॉयर्स डिफेंस ने भादूडीह में आयोजित किया सामूहिक वन भोज, जुटे अधिवक्ता

Lawyers Picnic : लॉयर्स डिफेंस ने भादूडीह में आयोजित किया सामूहिक वन भोज, जुटे अधिवक्ता

Jamshedpur: लॉयर्स डिफेंस के अधिवक्ताओं ने पटमदा रोड पर स्थित भादूडीह गांव में सामूहिक वन भोज (Lawyers Picnic) का आयोजन किया। इस सामूहिक वन भोज को अधिवक्ताओं के लिए एकजुचता सम्मेलन के तौर पर मनाया गया। वन भोज में जिला बार संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व चुनाव आयुक्त वीरेंद्र सिंह के अलावा लॉयर्स डिफेंस की पूरी टीम मौजूद थी।

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

Lawyers Picnic में लायर्स डिफेंस के अधिवक्ताओं में अध्यक्ष परमजीत कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राजकुमार दास, महासचिव नवीन प्रकाश, संयुक्त सचिव अक्षय कुमार झा, अमित कुमार, विनोद कुमार मिश्रा, रविंद्र कुमार, नीरज कुमार, संजीव कुमार झा, राजीव रंजन, रमेश प्रसाद, केशव सिंह, रविंद्र नाथ दुबे, जसपाल, स्नेह कुमार, अखिलेश प्रताप सिंह, जिला बार संघ के कार्यकारिणी सदस्य वेद प्रकाश सिंह, ऋषि कच्छप, गौरव पाठक, आनंद, किशोर राय, उत्तम कुमार, प्रमोद कुमार दुबे, सब्यसाची डे आदि मौजूद रहे। वन भोज में सबसे अधिक अधिवक्ताओं ने भाग लिया। सभी ने वन भोज का आनंद लिया। अधिवक्ताओं ने इस मौके पर प्रण किया है कि कल्याणकारी योजनाओं पर सभी अधिवक्ता मिलजुल कर काम करेंगे। Lawyers Picnic 

You may also like
Elevated Corridor : 2 साल में तैयार हो जाएगा NH पर एलिवेटेड कॉरिडोर
Telco Crime : टेल्को में लाठी डंडे से लैस दबंगों ने घर में घुसकर टाटा मोटर्स कर्मी के साथ की मारपीट, कार को भी कर दिया क्षतिग्रस्त
Ganja Recovery : जमशेदपुर पुलिस ने यात्री बस से बरामद किया 8 किलोग्राम गांजा
Encroachment Drive : सोनारी में अतिक्रमण हटाने गई टाटा स्टील कर्मियों की टीम पर हमला, चार होमगार्ड्स जख्मी

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!