Jamshedpur : जमशेदपुर पुलिस ने ओडिशा से बंगाल जा रही एक यात्री बस से 8 किलोग्राम गांजा बरामद ( Ganja Recovery) किया। यह कार्रवाई बरसोल थाना पुलिस ने की, जिसे मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बस से गांजे की तस्करी हो रही है। इस जानकारी के बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया।
शनिवार को ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने एसएसपी ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी। पुलिस ने बरसोल थाना गेट के पास चेकिंग शुरू की। करीब 1:30 बजे एक आसमानी रंग की बस वहां पहुंची और पुलिस की चेकिंग देख कर अचानक गांव की सड़क की ओर मुड़ गई और तेज़ी से आगे बढ़ने लगी। पुलिस को शक हुआ कि यही बस तस्करी के लिए इस्तेमाल हो रही है, इसलिए उन्होंने बस का पीछा किया।
इसे भी पढ़ें – Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
पुलिस ने लुगाहरा गांव के पास पीसीसी रोड पर बस को रोक लिया। जैसे ही बस रुकी, एक व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे दौड़कर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम जयन्ता दास बताया और उसने स्वीकार किया कि वह बस का कंडक्टर है। इसके बाद पुलिस ने बस की तलाशी ली और बाएं ओर की सीट के ऊपर सामान रखने वाले रैक से एक बैग में 8 किलोग्राम गांजा बरामद किया। (Ganja Recovery)
जयन्ता दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वह पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चला दिया है। इसी कड़ी में यह कार्रवाई की जा रही है। पुलिस लगातार अवैध गांजा, शराब और ब्राउन शुगर बरामद कर रही है। अब जिला प्रशासन चाय दुकानों पर भी शिकंजा कस रहा है।