Jamshedpur: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बाजार में रंगदारी (Sidgora Extortion) मांग रहे एक युवक को दुकानदारों ने पकड़ कर जमकर पीटा। इस मारपीट में युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। उसके सर पर चोट लगी है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है।
युवक का नाम राजेश गिरी है। वह बिरसानगर जोन नंबर आठ का रहने वाला है।

Sidgora Extortion: बारीडीह बाज़ार में रंगदारी मांगने वाला आरोपी
दुकानदारों का आरोप है कि मंगलवार को राजेश गिरी मिथलेश साहू की दुकान पर पहुंचा और उसके गल्ले से पैसा निकाल कर भागने लगा। शोर गुल सुन कर दुकानदार इकट्ठा हो गए और राजेश गिरी को पकड़ लिया। उसकी जमकर धुनाई की। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई। पुलिस पहुंची तो राजेश गिरी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें – Jubilee Park Accident : वैगनआर की टक्कर से सिक्योरिटी गार्ड की मौत, कंफ्यूजन में पुलिस
Sidgora Extortion केस में पुलिस कर रही जांच
दुकानदारों का कहना है कि राजेश गिरी अक्सर अपने चार-पांच साथियों के साथ बारीडीह बाजार पहुंचता है और दुकानदारों से रंगदारी (Sidgora Extortion) की मांग करता है। पैसा नहीं देने पर गाली गलौज करता है। हंगामा होने पर दुकान से ग्राहक भी चले जाते हैं। दुकानदारों का आरोप है कि युवक नशा भी करता है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गोलमुरी में एक महिला ने फांसी लगा कर ली आत्महत्या
गोलमुरी में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।महिला ने तब आत्महत्या की जब उसका पति दुकान चला गया था और बच्चे फ्लैट के बाहर खेल रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के पति ने बताया कि उसके माता-पिता गंगा स्नान करने प्रयागराज कुंभ गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताते हैं कि पारिवारिक कलह के चलते महिला ने फांसी लगाई है।