Jamshedpur: मानगो पुलिस ने मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर ( Jawahar Nagar) रोड नंबर 14 में एक घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। साकची में रविवार को 3:30 बजे सिटी एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस मामले में पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले शाहरुख खान उर्फ एलियन और सैफ को गिरफ्तार किया है।
शाहरुख खान मानगो के जवाहर नगर (Jawahar Nagar) रोड नंबर 14 का रहने वाला है। जबकि, सैफ अली डिमना बस्ती ऊपर टोला रोड नंबर 14 का रहने वाला है।
इसे भी पढ़ें: Kareem City College : जलवायु एवं पृथ्वी विज्ञान पर प्रदर्शनी में ये अद्भुत उपकरण देख लोग हैरान
Jawahar Nagar में चोरी का यह सामान हुआ बरामद

Jawahar Nagar में चोरी की घटना का खुलासा
पुलिस ने इनके पास से चोरी का दो वीवो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल फोन, एक रेडमी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल फोन और दो जिओ कंपनी का कीपैड मोबाइल बरामद किया है। सभी फोन बंद अवस्था में हैं। इसके अलावा, चार जोड़ी चांदी की पायल, तीन जोड़ी चांदी की चेन और 3500 रुपए नकद बरामद किए गए हैं।
मानगो में चोरी की एक अन्य घटना का भी हुआ खुलासा
पुलिस ने बताया कि इन्हीं आरोपियों ने मानगो में दिसंबर में बंद घर में घुसकर चोरी की थी। इस घटना का भी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इन्हीं अपराधियों ने पहले भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उनके खिलाफ चोरी के तीन मामले पहले से चल रहे हैं।
तीन फरार आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
साकची में एसएसपी ऑफिस में सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने बताया की चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए डीएसपी हेड क्वार्टर वन भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई थी। इसमें मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पवन शाह, अमित कुमार, महेंद्र कुमार, धीरज कुमार मिश्र, सहायक अवर निरीक्षक मोहन कुमार, आरक्षी दिलीप कुमार उपाध्याय, संतोष कुमार, राहुल कुमार और मधुसूदन बानरा मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन अन्य आरोपी शामिल थे। पुलिस इन तीन आरोपियों की तलाश में जुट गई है।