जमशेदपुर: टाटानगर में इलेक्ट्रिक लोको पायलट प्रशिक्षण केंद्र में रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने लोको पायलटों को विषैला सांप की पहचान का तरीका बताया। अगर किसी को सांप काट लेता है तो उसका प्राथमिक इलाज कैसे करना है। इसके बारे में भी लोको पायलटों को ट्रेनिंग दी। रेल सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने शुक्रवार को बताया कि बरसात में रात के वक्त जंगल में ट्रेन खड़ी होती है तो ट्रैक्शन मोटर या अन्य उपकरणों की जांच के दौरान विषैले सर्प काट लेते हैं। इसीलिए लोको पायलटों को ट्रेनिंग दी गई की कौन सा सर्प विषैला है और कौन विष हीन है। इसकी कैसे पहचान हो। सांप काटने पर शरीर में क्या लक्षण होते हैं। इस बारे में बताया। उन्हें बताया गया कि सांप काट ले तो घायल को चाय, काफी, अल्कोहल या दर्द की दवा बिलकुल न दें। घायल को स्थिर रखें। इससे शरीर में जहर फैलने से रोका जा सकता है। चार घंटे के अंदर पीड़ित को एंटी वेनम इंजेक्शन अस्पताल में दिलवा कर उसकी जान बचाई जा सकती है। सांप काटने पर किसी ओझा के पास न जाएं। ट्रेनिंग के दौरान डिमोंस्ट्रेटर अनिल कुमार सिंह, शंकर कुमार प्रसाद आदि भी मौजूद रहे। बेहोश व्यक्ति को सीपीआर और इंजन में आग लगने पर फायर संयंत्र के इस्तेमाल की भी ट्रेनिंग दी गई।
cure of snakes bites, In Tatanagar, Jamshedpur railway News, Jamshedpur snakes News, Jharkhand railway station News, loco pilots were taught how to identify poisonous snakes and were given training in first aid for snakebite, snakes bite News, जमशेदपुर समाचार, जानिए और क्या नहीं खा सकते, झारखंड रेलवे समाचार, झारखंड समाचार, टाटानगर रेलवे स्टेशन समाचार, टाटानगर समाचार, विषैला सांप काट ले तो दर्द की दवा खाना हो सकता है खतरनाक