भाजपा नेता विकास सिंह बोले- वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर गिरफ्तारी की करूंगा मांग
जमशेदपुर: मानगो के डिमना रोड स्थित यामाहा शोरूम में काम करने वाले 21 वर्षीय अभिरूप चक्रवर्ती की पिटाई बिष्टुपुर के यामाहा शोरूम में शोरूम के मालिक अजीत सिंह ने बेरहमी से कर दी। इससे अभिरूप के कान का पर्दा फट गया गया है। अभिरूप ने इसकी शिकायत बिष्टुपुर थाने में दर्ज कराई है। लेकिन, इस मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इलाज में हो रही आर्थिक परेशानी को देखते हुए अभिरूप के पिता अभिजीत चक्रवर्ती ने भाजपा नेता विकास सिंह को मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभिरूप लगभग डेढ़ वर्षो से मानगो के यामाहा शोरूम में काम कर रहा था। हफ्ता भर पहले उसने यामाहा शोरूम का काम छोड़ दिया था। अभिरूप ने बताया कि जब उसकी भर्ती यामाहा शोरूम में हुई थी, तो वहां के मैनेजर ने उन्हें एक वर्ष के बाद तनख्वाह बढ़ा देने की बात कही थी। कहा था कि आपका पीएफ और ईएसआई भी समय से जमा कर दिया जाएगा। लेकिन, पूरे डेढ़ साल बीत जाने के बाद पीएफ एवं ईएसआई जमा नहीं किया गया और ना पेमेंट नहीं बढ़ाया गया। बार-बार बोलते बोल कर थक हार कर अभिरूप ने वहां काम छोड़ दिया।
महिला कर्मचारी ने फोन कर बुलाया था बिष्टुपुर
इसके बाद यामाहा शोरूम में काम करने वाली एक महिला संगीता प्रसाद ने अभिरूप को फोन कर शोरूम की बिष्टुपुर ब्रांच में बुलाया। शोरूम में पहले से बैठे यामाहा शोरूम के मालिक अजीत सिंह अभिरूप को एक कमरे में ले गए। यहां उसकी पिटाई की गई। अभिरूप ने बताया कि उसके गाल पर अजीत सिंह ने कई थप्पड़ जड़ दिए और मोबाइल फोन भी छीन लिया। गालियां भी दीं। अभिरुप किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला।
एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों ने खड़े कर दिए हाथ
पिता अभिजीत चक्रवर्ती बेटे अभिरूप को लेकर एमजीएम अस्पताल गए। अभिरूप ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों से कहा कि उसके कान से कुछ सुनाई नहीं दे रहा। एमजीएम अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने उसके कान का इलाज करते हुए कहा कि कान में गंभीर चोट लगी हुई है। दवा से ठीक नहीं हुआ तो इसे इलाज के लिए बड़े अस्पताल में ले जाना होगा।
शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
अभिरुप ने अपने पिता के साथ बिष्टुपुर थाना जाकर पूरे मामले की शिकायत कर दी है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है। इससे अभिरूप का परिवार भयभीत और चिंतित है। अभिरूप के पिता रोज कमाने खाने वाले हैं। उनके लिए बेटे के कान का इलाज कराना मुश्किल है। भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा है वह एसएसपी से मिलकर आरोपी अजीत सिंह को गिरफ्तार कराने की मांग करेंगे।