जमशेदपुर: 24 जून से जमशेदपुर कोर्ट का समय बदल जाएगा। जमशेदपुर कोर्ट 24 जून से सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी। इस संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा ने आदेश जारी कर दिया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आदेश में कहा गया है कि कोर्ट में लंच टाइम 1:30 बजे आधे घंटे का होगा। जमशेदपुर कोर्ट का समय बदलने पर अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर की है। अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, अधिवक्ता केशव कुमार सिंह, रंजीत कुमार श्रीवास्तव, रविंद्र दुबे और राजीव रंजन सिंह समेत कई अधिवक्ताओं ने कहा कि अब काम करने में आसानी होगी और सभी को न्याय सुलभ रूप से प्राप्त होगा।