Home > Jamshedpur > Jamshedpur: ह्यूमन वेलफेयर ने एमजीएम में पर्यावरण दिवस पर पौधा बांटा

Jamshedpur: ह्यूमन वेलफेयर ने एमजीएम में पर्यावरण दिवस पर पौधा बांटा

जमशेदपुर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की टीम ने एमजीएम के गाइनी वार्ड की माताओं को पौधे बांटे। मुख्य अतिथि डीएसपी क्राइम कंट्रोल रूम अंजनी कुमार तिवारी और सब इंस्पेक्टर अंशु कुमार ने अपने हाथों से नव जनित शिशुओं की माताओं को 50 पौधे दिए और कहा कि जिस प्रकार मां अपने बच्चे की परवरिश करती है, उसी प्रकार वो इस छोटे पौधे को भी अपने घर के आंगन में सींच कर बड़ा करे। ताकि, वो हमारे पर्यावरण को सुरक्षित रखे और सभी जीव जंतुओं को ऑक्सीजन गैस प्रदान कर पाए। मुख्य अतिथि ने कहा कि धरती पर बढ़ रहे तापमान को देखते हुए ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट का ये कदम काफी सराहनीय है। इससे हम अपने आस पास के पर्यावरण में निश्चित रूप से बदलाव ला सकते हैं और जीवन को आसान बना सकते हैं। इसके बाद एमजीएम में रह रहे मरीज के अभिभावकों के बीच डीएसपी अंजनी कुमारी तिवारी व महिला विंग की सक्रिय सदस्य बिलकीस परवीन ने अपने हाथों से 500 लोगों में भोजन वितरण भी किया। इस अवसर पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान, डॉक्टर ताहिर हुसैन, जीशान अहमद, हाजी अयूब अली, रिजवानुज जमा, मास्टर खुर्शीद अहमद खान, नादिर खान, मोहम्मद शेरू, अमर नाथ, नूर आलम, महिला विंग की सक्रिय सदस्य बिलकीस परवीन, मोहम्मद जमशेद अली खास तौर से मौजूद थे।

You may also like
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!