जमशेदपुर: सोनारी थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट बाजार के पास एमबी ज्वेलर्स में 24 मई को हुई डकैती की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसएसपी किशोर कौशल ने सोमवार को बताया कि इस मामले में पलामू के रहने वाले चार बदमाशों ऋषिराज उर्फ मिट्ठू सोनी, गोविंदा पासवान, राहुल शर्मा और अभिषेक गुप्ता को गिरफ्तार किया है।
एक बदमाश रांची से गिरफ्तार हुआ है। जबकि, तीन बदमाश पलामू से गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से पुलिस ने लूटा गया 431.73 ग्राम सोने का गला हुआ हिस्सा और 50 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। एसएसपी ने बताया कि डकैती की इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश रांची फरार हो गए थे। घटना को अंजाम देने में छह बदमाश शामिल थे। एसएसपी ने बताया कि दो बदमाश अभी फरार हैं। उनकी तलाश में छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिस गैंग ने सोनारी के ज्वेलरी दुकान में डकैती डाली थी। उसी गैंग ने पलामू में डकैती की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। इसी गैंग ने गढ़वा में भी डकैती की एक घटना को अंजाम दिया था। इस गैंग में शातिर बदमाश शामिल हैं। छह बदमाशों में से तीन बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया था। बाकी बदमाश बाहर रह कर हालात पर निगाह रख रहे थे। एसएसपी ने बताया कि अभी पकड़े गए बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है। बाद में रिमांड में लेकर इनसे विस्तृत पूछताछ होगी। घटना में प्रयुक्त तीन देसी पिस्तौल, 17 कारतूस, देसी कार्बाइन, एक मैगजीन, एक बाइक आदि बरामद की गई है।