जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के कुदलुंग गांव में 60 वर्षीय निताई महतो की हत्या कर दी गई है। निताई महतो रविवार की सुबह अपने घर से आम लेने निकला था। थोड़ी दूर पहुंचा था तभी मिथुन नामक एक युवक ने उसकी हत्या कर दी। चाकू से गला काट कर निताई का सर धड़ से अलग कर दिया। कटा सर लेकर मिथुन पूरा गांव टहलते हुए अपने घर पहुंचा। उसके हाथ में निताई का कटा सर देख लोगों में दहशत फैल गई।
बताते हैं कि मिथुन जब सर लेकर अपने घर पहुंचा तो परिवार के लोगों ने उसे जमकर डांटा और पकड़ कर बांध दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मिथुन को गिरफ्तार कर लिया है। मिथुन से पूछताछ की जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अभी यह नहीं पता चल पाया है कि मिथुन ने निताई की हत्या क्यों की। नीताई के बेटे प्रहलाद महतो ने बताया कि उनका पिता कुछ नहीं करता था। मां सब्जी बेचने का काम करती है। इससे घर चलता है।