जमशेदपुर: मानगो के शंकोसाई रोड नंबर 1 की रहने वाली स्वाति शर्मा ने इस साल आइएस की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस पर झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज ने बुधवार को उनके आवास पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया। झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा अपनी पूरी टीम के साथ जमशेदपुर आए। उन्होंने कहा कि स्वाति शर्मा ने आइएस बनकर पूरे विश्वकर्मा समाज को सम्मानित किया है। इससे सभी लोग खुश हैं। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज के स्टूडेंट्स को चाहिए कि वह स्वाति शर्मा से मिलें और उनसे जानें कि किस तरह उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत कर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस मौके पर जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।