जमशेदपुर: स्वतंत्रता सेनानी सह समाज सुधारक वीर सावरकर की 143 वीं जयंती मंगलवार को मानगो के डिमना चौक के पास धूमधाम से मनाई गई. यह जानती हिंदू महासभा ने मनाई। इस मौके पर लोगों ने वीर सावरकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। प्रोग्राम की अध्यक्षता संगठन के संयोजक धर्मचंद पोद्दार ने की। भाजपा नेता विकास सिंह ने वीर सावरकर की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने ऊंच नीच का भेदभाव मिटाने के लिए लगातार संघर्ष किया।
अंग्रेजों ने वीर सावरकर को 50 वर्ष के कारावास की सजा दी थी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, धर्म चंद्र पोद्दार,उदय कांत चौधरी, दीप नारायण सिंह, लक्ष्मण सिंह, एसपी शुक्ला, सरोज दास, दुध नाथ सिंह, शंकर सिंह,धर्म नाथ प्रसाद, बीडी सिंह, रीता सिंह ,मधु सिन्हा, कल्याणी पाठक, प्रियतमा पाठ, संध्या कुमारी, नेहा शर्मा, हरजीत कौर आदि मौजूद रहे।