जमशेदपुर: जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) ने साकची के होटल दयाल समेत कई इमारतों के बेसमेंट को तोड़कर वाहन पार्किंग में तब्दील करने का दावा किया था। बाकायदा बुलडोजर लगाकर कार्रवाई की बात कही थी। लेकिन, मंगलवार को एसडीओ धालभूम पारुल सिंह ने होटल दयाल समेत अन्य सभी इमारतों का निरीक्षण किया तो जेएनएसी के दावों की कलई खुल गई। पता चला कि किस तरह जेएनएसी के अधिकारियों ने इमारत के मालिक से मिली भगत कर जनता को गुमराह किया। एसडीओ ने जेएनएसी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इमारत के बेसमेंट में बने व्यवसायिक निर्माण को तोड़कर इन्हें पार्किंग में बदला जाए। एसडीओ ने जेएनएसी के नगर प्रबंधक संजय सिंह और एमके प्रधान को जमकर फटकार लगाई और संबंधित इमारत के बेसमेंट को पूरी तरह समतल कर इसे पार्किंग में बदलने का निर्देश दिया। एसडीओ ने सबसे पहले होटल सेंटर पॉइंट का मुआयना किया। अभियंताओं को भवन का पूरा नक्शा कार्यालय में जमा करने का आदेश दिया। ताकि, समझा जा सके कि बेसमेंट को पार्किंग में कैसे बदला जा सकेगा। होटल दयाल के बेसमेंट में किचन पुरानी अवस्था में ही है। यहां कोई तोड़फोड़ नहीं की गई। इसे देखकर एसडीओ का पारा गर्म हो गया और उन्होंने जेएनएसी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और निर्देश दिया की रात दिन एक कर यहां बेसमेंट से किचन को हटाया जाए और इसे पार्किंग में तब्दील किया जाए। कुछ दिन पहले तक होटल दयाल के बेसमेंट में रेस्टोरेंट चलता था। इसके बाहर अब पार्किंग का बोर्ड लगा दिया गया था, लेकिन अंदर किचन बना हुआ था। वाहनों की पार्किंग नहीं हो रही थी। इसके बाद एसडीओ साकची के एसएनपी एरिया के होल्डिंग नंबर 101 और 102 पर बनी बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया। यहां भी पता चला कि प्रॉपर्टी लाइन से बाहर तीन दुकान अभी भी बनी हुई हैं और बेसमेंट में चल रही सात दुकानें बरकरार हैं। इस पर एसडीओ ने भवन मालिक पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। एसडीओ पारुल सिंह ने बताया कि इन भवनों का बेसमेंट वह बुधवार को भी चेक करेंगी।गौरतलब है कि झारखंड हाईकोर्ट में 13 जून को एसडीओ को हलफनामा देकर बताना है कि कितने भवन में कार्रवाई की जा चुकी है। एसडीओ के निर्देश पर जेएनएसी ने कार्रवाई का दिखावा किया था।
JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: SDO Parul Singh exposes JNAC's claim of converting basement into parking in Sakchi, Jamshedpur: एसडीओ पारुल सिंह ने साकची में बेसमेंट को पार्किंग में बदलने के जेएनएसी के दावे की खोली पोल, Jharkhand News, reprimands city managers, Tatanagar News, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, टाटानगर समाचार टाटानगर समाचार, नगर प्रबंधकों को फटकार