जमशेदपुर :पटमदा व बोड़ाम में क्षेत्रीय भाषा की गलत सर्वे रिपोर्ट देने का आरोप लगाते हुए कुड़माली छात्र संगठन ने मंगलवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। कुड़माली छात्र संगठन ने डीसी अनन्य मित्तल के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। इसमें मांग की गई है कि सर्वे की दोबारा जांच कराई जाए।
आरोप लगाया गया है कि सरकारी स्कूल के टीचरों ने बिना सर्वे किए ही सर्वे रिपोर्ट बना दी है कि इस इलाके में बांग्ला भाषा बोली जाती है। जबकि, क्षेत्र में कुड़माली भाषा बोली जाती है। गौरतलब है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग प्राइमरी स्कूलों में स्थानीय भाषा के टीचर नियुक्त करेगा। इसे लेकर सर्वे कराया गया है। जिस क्षेत्र में जो भाषा बोली जाती है, उस क्षेत्र के स्कूल में उसी भाषा का टीचर नियुक्त किया जाएगा।