रांची: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। उनको बुधवार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आलमगीर आलम से 2 दिन से पूछताछ की जा रही थी। ईडी ने जब उनको पूछताछ के लिए बुलाया था तभी साफ हो गया था कि उनकी गिरफ्तारी होने वाली है। आलमगीर आलम के निजी सहायक संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से लगभग 300 करोड़ रुपए ईडी ने बरामद किए थे। इसी के बाद ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। आलमगीर आलम को निलंबित मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से जुड़े सवालों पर भी ईडी ने घेरा। अब उनकी गिरफ्तारी की गई है। जहांगीर आलम के घर से बरामद 300 करोड़ रुपए किसके थे। कहां से आए थे। इसका पता लगाया जा रहा है। 300 करोड़ रुपए की बरामदगी के बाद झारखंड की जनता सवाल पूछ रही है कि आखिर एक नौकर के पास 300 करोड़ रुपए कहां से आए। जबकि, झारखंड के लोग गरीब हैं। गरीबों का कोई पूछने वाला नहीं है। उनसे टैक्स की वसूली की जा रही है। लोग यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर जनता का पैसा कहां जा रहा है। जनता की भलाई के लिए क्यों नहीं खर्च हो रहा है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि आलमगीर आलम की गिरफ्तारी से इंडिया गठबंधन की छवि खराब हुई है। क्योंकि, आलमगीर आलम कांग्रेस के नेता हैं और प्रदेश के मंत्री हैं। आलमगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस बैकफुट पर है। हालांकि, कांग्रेसी नेता गिरफ्तारी का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ रहे हैं। लेकिन, सवाल इस बात का है कि आखिर इतनी बड़ी रकम कहां से आई। इसका जवाब किसी के पास नहीं है।
Congress News, Jharkhand News, Ranchi News, Ranchi political news, Ranchi: The political atmosphere of Jharkhand will change with the arrest of Rural Development Minister Alamgir Alam., Ranchi: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी से बदलेगा झारखंड का सियासी माहौल, Tatanagar News, आलमगीर आलम के निजी सहायक संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से लगभग 300 करोड़ रुपए ईडी ने बरामद किए थे। इसी के बाद ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।