जमशेदपुर: साकची में रविवार को जुबली पार्क गेट के पास एक चाय की दुकान के सामने एक परिवार के लोग खाने-पीने के लिए कार से नीचे उतरे। उन्होंने कार को लॉक कर दिया। अंदर एक बच्चा बैठा हुआ था। कार के गेट की चाबी खो गई। इसके बाद परिजन परेशान हो गए। बच्चा भी अंदर रो रहा था। परिजनों का रोना चिल्लाना देख वहां भीड़ जुट गई।
लोगों ने मिस्त्री को बुलाया। लेकिन, मिस्त्री लाक नहीं खोल सका। इसके बाद गेट का शीशा तोड़कर बच्चे को निकाला गया। तब परिजनों ने राहत की सांस ली।