जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर जमशेदपुर के डाकघर रविवार को भी खुले रहे। डाक कर्मियों ने जिला निर्वाचन विभाग द्वारा बनाकर डाक से भेजी गई वोटर आईडी का वितरण किया। दिन भर में 1500 से अधिक वोटर आईडी लोगों के घर तक पहुंचाए गए। डीसी अनन्य मित्तल ने इस काम में सहयोग के लिए डाक कर्मियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। सभी लोग मतदान करें। डीसी अनन्य मित्तल ने बताया कि अगर किसी के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है और उसका नाम मतदाता सूची में है तो वह 12 वैकल्पिक दस्तावेजों का प्रयोग कर मतदान कर सकता है। इनमें मनरेगा जॉब कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र या राज्य सरकार पीएसयू या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियां के कर्मचारियों को जारी फोटो युक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर्ड के तहत आरजीआई के स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसद, विधायक व एमएलसी को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांग जनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी आदि शामिल हैं।