चाईबासा: चाईबासा पुलिस का नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है। गुरुवार को पुलिस ने सोनुवा थाना क्षेत्र के केड़ावीर और टेंडरसाई के आसपास जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा सर्च अभियान चलाया। यह अभियान भाकपा (माओ) के विरुद्ध चलाया गया। इस सर्च अभियान में चाईबासा पुलिस के अलावा कोबरा, सीआरपीएफ व जेजे के जवान शामिल हुए। पुलिस ने नक्सलियों के गुप्त ठिकाने पर छापामारी भी की। हालांकि कोई नक्सली गिरफ्तार नहीं हुआ। लेकिन, वहां से दैनिक उपयोग की सामग्री और भारी मात्रा में नकदी बरामद हुआ है। हालांकि पुलिस यह नहीं बता पा रही है कि कितना नकदी बरामद हुआ है। दैनिक उपयोग की जो वस्तुएं बरामद हुई हैं, उनमें जूता, पानी की बोतल, दवाएं, कुछ नक्सली दस्तावेज, कैप, शर्ट, बैग आदि सामान बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि नक्सली अभियान लगातार जारी है।
Chaibasa crime news, Chaibasa naxal News, Chaibasa: Police conducted a search operation against Naxalites in Sona in Chaibasa, Chaibasa: चाईबासा में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ सोनआ में चलाया सर्च अभियान, Newsbee Crime News, recovered huge amount of cash and other daily use items, कोल्हान समाचार नक्सल समाचार, चाईबासा समाचार, भारी मात्रा में नकदी व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद