जमशेदपुर : रामनवमी को लेकर जमशेदपुर में 17 अप्रैल और 18 अप्रैल को नो एंट्री रहेगी। 17 अप्रैल को दोपहर बाद 1:00 से रात 11:00 तक नो एंट्री रहेगी। एसएसपी किशोर कौशल ने मंगलवार को यह जानकारी साकची में दी। इस दौरान, सभी प्रकार के भारी वाहनों का शहर में परिचालन वर्जित रहेगा। सिर्फ बसों की आवाजाही रहेगी। 18 अप्रैल को दोपहर 12:00 से 19 अप्रैल को सुबह 6:00 तक शहर में नो एंट्री रहेगी। इस दौरान शहर में सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। यात्री बसों को भी चलने की अनुमति नहीं होगी। 18 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे से रात 10:00 बजे तक गोलमुरी चौक रोड, टाटा गोल चक्कर, सागर होटल, 9 नंबर टैक्सी स्टैंड, बसंत टॉकीज, मिनी बस स्टैंड, साकची गोल चक्कर, बंगाल क्लब, किताब लाइन और पुराना कोर्ट मोड़ व स्वर्णरेखा घाट मार्ग पर तीन पहिया वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: रामनवमी को लेकर जमशेदपुर में 17 अप्रैल और 18 अप्रैल को रहेगी नो एंट्री, Jharkhand News, SSP gave information in Sakchi, Tatanagar News, There will be no entry in Jamshedpur on 17th and 18th April due to Ram Navami, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, साकची में एसएसपी ने दी जानकारी