जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू पुराना शिव मंदिर के पास रहने वाले अल्युमिनियम विंडो कारीगर सूरज कुमार पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। पुराने विवाद में यह हमला किया गया है। रविवार की शाम घायल के परिजन प्राथमिकी दर्ज कराने मानगो थाने पहुंचे। परिजनों ने बताया कि आरोपियों ने सूरज कुमार पर राड से हमला कर उनका सर फाड़ दिया। पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर सूरज कुमार को बचाया और एमजीएम अस्पताल ले गए। यहां उनके सर पर पांच टांके लगे हैं। बताया जा रहा है कि पुराने विवाद में यह हमला किया गया है। सूरज कुमार का आरोप है कि रोहन यादव और उनके दो बेटों ने उनके साथ मारपीट की है। घटना शनिवार की देर रात लगभग 11:30 बजे की है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
an aluminium window worker was attacked inside his house, Jamshedpur : मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू में फायरिंग व मारपीट के मामले में पुलिस ने शातिर अपराधी विकास तिवारी समेत पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: Near Dai Guttu Purana Shiv Mandir in Mango police station area, Jharkhand News, Tatanagar News, अल्युमिनियम विंडो के कारीगर पर घर में घुसकर जानलेवा हमला, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, टाटानगर समाचार