जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह में 2 अप्रैल की रात चोरों ने हरीश कुमार चौहान के घर से मोबाइल की चोरी कर ली थी। घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकीर आलम ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस की जांच में पता चला की घटना को तौसीफ, शेख इरशाद और शेख इरशाद के साले ने अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने तौसीफ और शेख इरशाद को गिरफ्तार कर लिया। इन्होंने बताया कि उन्होंने लूटी गई स्कूटी सात हजार रुपए में फिरोज के हाथ बेची थी। पुलिस ने फिरोज को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों को जेल भेज दिया गया है। शेख इरशाद के साले की तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है। चोर जब उनके घर घुसे थे तो हरीश कुमार चौहान की नींद खुल गई। इसके बाद चोर भाग खड़े हुए थे। वहां से भागे हुए चोरों ने रेलवे अस्पताल के पास स्कूटी से जा रहे शिव शंकर सिंह पर लाठियों से हमला कर दिया और उनकी स्कूटी और मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे।