जमशेदपुर: आसनबनी के पास कुलडीहा में बुधवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हुए हैं. घायल युवकों का नाम रोहित सिंह, रोहित कुमार महतो और राजेश सिंह है. यह तीनों युवक जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के भालुपडीह गांव के रहने वाले हैं. तीनों बाइक पर किसी काम से निकले थे. तभी कुलडीहा के पास कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे लोगों ने तीनों युवकों को उठाया और फिर एंबुलेंस से जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेजा. यहां इनका इलाज चल रहा है. तीनों युवकों को गंभीर चोट आई है. राजेश सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है. राजेश सिंह के सर पर भी गंभीर चोट है. रोहित कुमार महतो का दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया है. रोहित सिंह के भी सर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है.