जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव को चुनाव पर्व कहने पर आदिवासी छात्र एकता ने नाराजगी जताई है। आदिवासी छात्र एकता के संयोजक इंद्र हेंब्रम ने बुधवार को डीसी ऑफिस पहुंचकर डीसी को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन मुख्य निर्वाचन आयुक्त को संबोधित है। इसमें कहा गया है कि देश में कई धर्म संप्रदाय के लोग रहते हैं। सभी की भावनाओं का आदर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को चुनाव का पर्व कहना ठीक नहीं है। इसे कोई दूसरा उचित नाम देना चाहिए.