जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित बेल्डीह चर्च स्कूल में भी कई छात्रों को फेल किया गया है। इन्हें अगली कक्षा में प्रमोशन नहीं दिया गया। इसे लेकर उनके अभिभावक स्कूल में प्रधानाचार्य से मिलने गए थे। अभिभावकों का आरोप है कि प्रधानाचार्य ने बाउंसर रखा है। इसके चलते यह लोग प्रिंसिपल के सामने अपनी बात नहीं रख पाए।
इनको प्रिंसिपल के रूम के सामने से भगा दिया गया। अब यह लोग एसडीओ के पास पहुंचे हैं और एसडीओ से गुहार लगाई है कि उनके बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट कराया जाए। अभिभावकों का आरोप है कि बेल्डीह चर्च स्कूल में भेदभाव बढ़ता जा रहा है। कुछ कुछ फेल बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है और उनसे कहा गया है कि वह किसी को अपना रिजल्ट नहीं दिखाएंगे। गौरतलब है कि जमशेदपुर के अंग्रेजी माध्यम से चलने वाले निजी स्कूलों में इस बार काफी खराब रिज़ल्ट आया है। कक्षा नौ और कक्षा 11 में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स फेल हुए हैं।