धालभूमगढ़: धालभूमगढ़ में सोमवार को नेशनल हाईवे पर पुनसा के पास वाशिंग सेंटर के नजदीक एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर तीन लोग सवार थे। इनमें से एक की हालत गंभीर है। जबकि दो लोग मामूली तौर से घायल हुए हैं। घायल होने वाले युवक बनकाटी के रहने वाले हैं। वह बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी हादसा हुआ। दुर्घटना की खबर मिलते ही भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष नौशाद अहमद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को फौरन इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में गुलशन, उत्तम, गणेश, श्रवण, घनश्याम, पूजा, बबीता, सुजीत डे, सुजीत, विनय प्रमाणिक आदि ने घायल के इलाज में मदद की।
accident, Dhalbhoomgarh : धलभूमगढ़ में नेशनल हाईवे पर पुनसा में वाशिंग सेंटर के पास ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, Dhalbhoomgarh: A truck hits a bike near the washing center in Punsa on the National Highway in Dhalbhoomgarh, Dhalbhumgarh news, Jharkhand News, one is in critical condition., एक की हालत गंभीर