जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के उलियान में हनुमान मंदिर के पीछे मटका जुआ होता है। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने बुधवार को छापामारी की। छापामारी होते ही मटका जुआ खेलने वालों में अफरा तफरी मच गई। लोग भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने दौड़ा कर तीन युवकों को पकड़ लिया। जो युवक पकड़े गए हैं उनमें राम जन्म नगर का कुश कुमार, कदमा के भटिया बस्ती मंदिर पथ का रहने वाला दौलत घटक और रामजन्म नगर का सुजीत सेन हैं। इनके पास से दो स्मार्टफोन और एक कीपैड मोबाइल बरामद हुआ है। यही नहीं 16090 रुपए भी बरामद हुए हैं। कदमा थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
16090 रुपए बरामद, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: कदमा थाना क्षेत्र के उलियान में हनुमान मंदिर के पीछे मटका जुआ खेल रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, Jharkhand News, Newsbee news, Police arrested three youths who were playing Matka gambling behind Hanuman temple in Uliyan of Kadma police station area and sent them to jail, Rs 16090 recovered., जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, टाटानगर रेलवे स्टेशन