जमशेदपुर: कदमा के फार्म एरिया रोड नंबर 6 में कंपनी के जंक्शन बॉक्स में आग लग गई। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। घटना बुधवार की रात लगभग 8:15 बजे की है। बिजली के जंक्शन बॉक्स में आग लगते ही इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। किसी ने घटना की सूचना टाटा स्टील के फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया। जंक्शन बॉक्स में आग लगने की वजह से कदमा फार्म एरिया रोड नंबर 5 और 6 के क्वार्टर्स में बिजली गुल हो गई है। इससे इलाके के लोगों को परेशानी हुई। टाटा स्टील के अधिकारियों का कहना है कि विभाग के इंजीनियर जंक्शन बॉक्स को ठीक करने में जुट गए हैं। जंक्शन बॉक्स ठीक होने के बाद क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।