जमशेदपुर: डीआईजी कोल्हान मनोज रतन चौथे ने शनिवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर एक मीटिंग की। इस मीटिंग में एसएसपी किशोर कौशल और सिटी एसपी मुकेश लुणायत के अलावा डीएसपी और सभी थाने के प्रभारी मौजूद रहे। डीआईजी ने सभी को लोकसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति को कैसे पटरी पर बनाए रखना है। चुनाव के दौरान क्या करना है। लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के दौरान किन अवैध चीजों पर निगाह रखता है। इन सब चीजों के बारे में जानकारी दी गई।
DIG Kolhan Manoj Ratan fourth gave tips to police officers to conduct voting., JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: In Sakchi DC office, Jamshedpur: साकची के डीसी ऑफिस में डीआइजी कोल्हान मनोज रतन चौथे ने पुलिस अधिकारियों को दिए मतदान संपन्न कराने के टिप्स, Jharkhand News, Jharkhand News Newsbee News, Newsbee news, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, लोकसभा चुनाव