जमशेदपुर : मानगो के समाजसेवी अहमद रजा खान का बुधवार को लंबी बीमारी के बाद इंतकाल हो गया। उनकी नमाजे जनाजा आजाद नगर ईदगाह में जोहर की नमाज के बाद पढ़ाई गई। उन्हें ज़ाकिर नगर कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावा मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, डॉ अफरोज शकील, मुजाहिद खान, हाजी रजी नौशाद, अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल कैसर जमील, आजाद नगर थाना शांति समिति के सक्रिय सदस्य शाहिद परवेज, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, इमाम फरीद सीवानी, इमाम अब्दुल मलिक मिस्बाही, नुरुल हक, आसिफ मोहम्मद, खालिद इकबाल आदि मौजूद रहे। बुधवार की शाम मरहूम अहमद रजा खान की याद में एमजीएम अस्पताल में 500 जरूरतमंद लोगों को ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से भोजन कराया गया।