जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा पटेल नगर में रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति की छत विक्षत लाश मिली है। शव की पहचान बारीगोड़ा पटेल नगर के रहने वाले माथुर करुवा के रूप में हुई। माथुर करुवा टाटा मोटर्स अस्पताल में सफाई कर्मी का काम करता था।
बताते हैं कि वह रविवार की रात अपने घर पहुंचा। वह पत्नी से खाना निकालने को कहकर बाहर निकल गया। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। सोमवार की सुबह उसका शव मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही है। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि यह हत्या भी हो सकती है। हो सकता है कि किसी ने माथुर करुवा को मार कर इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव रेल लाइन पर फेंक दिया होऔर ट्रेन आने पर शव क्षत-विक्षत हो गया हो।
Jamshedpur crime News, Jamshedpur: परसुडीह के बारीगोड़ा के पटेल नगर में रेलवे लाइन पर मिली व्यक्ति की छत भी क्षत विक्षत लाश, Jharkhand crime news, Mutilated body of a person found on the railway line in Patel Nagar of Barigoda, parsudih, police engaged in investigation., जमशेदपुर अपराध समाचार, जांच में जुटी पुलिस, झारखंड अपराध समाचार