जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने जमशेदजी नुसारवानजी टाटा की 185 वीं जयंती के मौके पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया था। इस रक्तदान शिविर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में कुल 2314 यूनिट रक्तदान हुआ है। रक्तदान करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि उनकी कर्मस्थली जमशेदपुर है तो जेएन टाटा से उनका विशेष भावनात्मक लगाव है। वह उन्हें आदर्श मानते हैं। जमशेदपुर के जनक के रूप में वह हमेशा आदरणीय रहेंगे। इस रक्तदान शिविर में सुबह 6:00 से ही रक्तदाताओं का तांता लगा रहा।
रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए पूर्व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, सांसद विद्युत वरण महतो, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय समेत अन्य नेता मौजूद रहे। इसके अलावा टाटा मोटर्स प्रबंधन की तरफ से एमडी गिरीश बाग, प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी, बीपी विशाल बादशाह, एचआर हेड और टाटा मोटर्स के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। टाटा मोटर्स अस्पताल के डॉक्टर संजय कुमार और उनकी टीम भी रक्तदान शिविर में मौजूद थी।
इस मौके पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज में जरूरतमंदों के लिए काम आने की सोच के साथ टाटा ग्रुप काम करता है। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि समाज सेवा में उनकी यूनियन किसी से पीछे नहीं है।