जमशेदपुर : सिदगोड़ा में महिला विश्वविद्यालय में धूमधाम से पहले दीक्षांत समारोह शनिवार को मनाया गया। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन थे। उन्होंने सत्र 2021-23 की 1014 छात्राओं को डिग्री दी। 28 छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया गया। इस पहले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने दीक्षांत उद्बोधन भी दिया। उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि जमशेदपुर में महिला यूनिवर्सिटी बन जाने से छात्राओं को उच्च शिक्षा हासिल करने की सहूलियत हो गई है। इस समारोह में राज्यपाल ने पौधरोपण भी किया। यूनिवर्सिटी की पहले कुलपति डॉक्टर एंजिला गुप्ता ने बताया कि महिला विश्वविद्यालय के दो कैंपस हैं। एक सिदगोड़ा कैंपस और दूसरा बिष्टुपुर कैंपस है। बिष्टुपुर कैंपस वही है जो पहले वीमेंस कॉलेज हुआ करता था। सिदगोड़ा कैंपस में वोकेशनल और पोस्ट ग्रेजुएशन की क्लासेज चल रही है। जबकि, बिष्टुपुर कैंपस में अंडर ग्रेजुएट की क्लासेज चलती हैं। नई शिक्षा नीति के अनुसार अब कोई भी छात्र कोई भी विषय पढ़ सकता है। इसलिए, अंडर ग्रेजुएशन की सभी क्लासेज को बिष्टुपुर कैंपस में रखा गया है।
JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: धूमधाम से सिदगोड़ा में मना महिला यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह, Jharkhand News, Newsbee news, Tatanagar News, The first convocation of Women's University was celebrated with pomp in Sidhgora, the Governor gave degrees to 1014 girl students and gold to 28., राज्यपाल ने 1014 छात्राओं को दी डिग्री व 28 को गोल्ड