जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव में अवैध नकदी के परिवहन पर निगाह रखी जा रही है। इसके अलावा बैंकों के 10 लाख रुपए से अधिक के ट्रांजैक्शन पर भी जिला प्रशासन की नजर है। डीसी अनन्य मित्तल ने बैंक अधिकारियों के साथ मीटिंग कर उन्हें निर्देश दिया है कि अगर किसी खाते में 10 लाख रुपए से अधिक का ट्रांजैक्शन होता है तो इसकी सूचना फौरन लोकसभा चुनाव के लिए गठित व्यय कोषांग को दी जाए। कोषांग पता लगाएगा की जो रकम गई है किसी उम्मीदवार के खाते में तो नहीं गई। इस रकम का लोकसभा चुनाव से क्या लेना देना है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई होगी। डीसी ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वह अगर बड़े पैमाने पर नकदी एक बैंक से दूसरे बैंक या एटीएम में डालने के लिए ले जा रहे हैं तो संबंधित बैंक कर्मी के पास इसके पूरे दस्तावेज होने चाहिए। वरना, अगर उड़न दस्ता या मजिस्ट्रेट ने पकड़ लिया तो कार्रवाई की जाएगी और रकम जब्त कर ली जाएगी। बैंक अधिकारियों को इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में भी बताया गया कि किस तरह इस सिस्टम के जरिए लोकसभा चुनाव में अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाई जाएगी। इस बैठक में एसडीओ पीयूष कुमार सिन्हा, एसएसपी किशोर कौशल, डीडीसी मनीष कुमार आदि मौजूद थे।
guidelines given to bank officials, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Newsbee news, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, बैंक अधिकारियों को दिए गए दिशा निर्देश, मLok Sabha elections: District administration keeping an eye on bank transactions of more than Rs 10 lakh, मानगो समाचार, लोकसभा चुनाव: 10 लाख रुपए से अधिक के बैंक ट्रांजेक्शन पर जिला प्रशासन की निगाह